नालंदा जिले में सोमवार और मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। बिहटा-सरमेरा टू-लेन रोड पर एक तेज रफ्तार अनजान वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बिन्द थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के पास हुई। मरने वाले युवकों की पहचान अमावां गांव के रहने वाले राम जमादार के 26 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार और जगदीश जमादार के 28 वर्षीय पुत्र पुजारी कुमार के रूप में हुई है। दोनों आपस में चचेरे भाई थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। जिले में हुए सड़क हादसे को लेकर परिजनों ने बताया कि गांव से एक दोस्त की बारात पटना जिले के बेलछी थाना क्षेत्र के भथियार गांव जा रही थी। उसी बारात में शामिल होने के लिए अवधेश कुमार और पुजारी कुमार एक ही बाइक से निकले थे। लेकिन गांव से करीब 13 किलोमीटर दूर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार वालों ने बताया कि दोनों एक दोस्त की बाइक लेकर बारात में शामिल होने जा रहे थे। अवधेश कुमार ग्रेजुएशन फाइनल कर चुका था और बिहार शरीफ के खंदकपर में रहकर बिहार पुलिस की तैयारी कर रहा था। वहीं पुजारी कुमार मजदूरी करता था और चार बच्चों का पिता था। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया है। दोनों की मौत की खबर से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। शादी की रस्म जैसे-तैसे पूरी की गई, लेकिन खुशी की जगह गम छा गया। बिन्द थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान सड़क हादसे की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को इलाज के लिए बिन्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेजा गया है और अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच की जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।