Home राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र खुलने और युद्ध विराम के बावजूद पाकिस्तान में 150 उड़ानें...

हवाई क्षेत्र खुलने और युद्ध विराम के बावजूद पाकिस्तान में 150 उड़ानें रद्द

86
0
150 flights cancelled in Pakistan despite airspace reopening and ceasefire

भारत पाकिस्तान के बीच युद्धविराम और हवाई क्षेत्र के पूरी तरह से खुल जाने के बावजूद अनिश्चितता तथा रसद संबंधी चुनौतियों के कारण पाकिस्तान में 150 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गयी है। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्टों के अनुसार विमानन सूत्रों ने बताया कि 150 से अधिक उड़ानें निलंबित रहीं, जिनमें आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार कराची से 45 (39 अंतरराष्ट्रीय सहित), लाहौर से 38 (32 अंतरराष्ट्रीय), इस्लामाबाद से 40 (36 अंतरराष्ट्रीय), पेशावर से 11, मुल्तान से 10 और सियालकोट से छह उड़ानें रद्द की गईं। इस बीच व्यापक व्यवधानों के बावजूद कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, मुल्तान, फैसलाबाद और क्वेटा से 25 से अधिक उड़ानें संचालित करने में सफल रहीं। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय विमानन में भारी व्यवधान आया है, क्योंकि 125 से अधिक प्रमुख विदेशी वाहकों ने आने वाली और जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं। कराची और लाहौर या इस्लामाबाद के बीच उड़ानों को रहीम यार खान उड़ान गलियारे के बंद होने के कारण क्वेटा के रास्ते से होकर गुजरना पड़ा है।

देश के विमानन अधिकारियों द्वारा जारी किए गए नोटम (नोटिस टू एयरमेन) के अनुसार, रहीम यार खान का हवाई मार्ग 18 मई को सुबह पांच बजे तक बंद रहेगा। खाड़ी देशों से लाहौर, मुल्तान और फैसलाबाद जैसे शहरों के लिए उड़ानों को अब चक्कर लगाने के कारण अधिक समय लग रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच 87 घंटे तक चली शत्रुता ने पाकिस्तान के हज संचालन में बहुत व्यवधान पैदा किया है, क्योंकि तनाव के कारण कई उड़ानों को या तो बहुत पीछे धकेल दिया गया है या पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। इससे एयरलाइनों पर अतिरिक्त शुल्क लग गया है, जो पहले से ही बड़ी वित्तीय और परिचालन चुनौतियों का सामना कर रही हैं। पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रवक्ता ने यात्रियों को संशोधित उड़ान कार्यक्रमों के अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों के संपर्क में रहने की सलाह दी है।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025