Home राजनिति राज्यसभा में नोट मिलने पर उठा नया विवाद, कांग्रेस की बेंच से...

राज्यसभा में नोट मिलने पर उठा नया विवाद, कांग्रेस की बेंच से जुड़ा मामला, जांच की मांग

75
0
New controversy arose over the note being found in Rajya Sabha

राज्यसभा में शुक्रवार को एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ, जब रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस की बेंच से नोट मिलने का दावा किया गया। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि जब तक इसकी जांच नहीं होती, तब तक नोटों के मिलने वाले नाम का उल्लेख नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि नोटों की गड्डियां कांग्रेस की बेंच से मिलीं, लेकिन बाद में यह खुलासा हुआ कि ये नोट विपक्षी सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से मिले थे। इस पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी मुद्दे पर तीव्रता दिखानी चाहिए और किसी पर चुप्पी साधनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी, जबकि वे इस मामले की जांच की मांग कर सकते थे। नड्डा ने कहा कि जांच होनी चाहिए और पूरी डिटेल सामने आनी चाहिए। वहीं, इस मामले पर अभिषेक मनु सिंघवी का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि गुरुवार को वह सदन में केवल तीन मिनट के लिए गए थे, और 12:57 बजे सदन में प्रवेश किया था। सुरक्षा जांच के दौरान ही नोटों की गड्डियां मिलने की बात सामने आई।इस घटना ने राज्यसभा में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, और अब इस पर जांच की मांग उठ रही है।

GNSU Admission Open 2025