भारतीय क्रिकेट फैंस को उस वक्त आज एक बड़ा झटका लगा, जब विश्व क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। टेस्ट से अपने संन्यास के एलान के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। जहां दोनों कहीं के लिए रवाना हो रहे थे। दोनों का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस दौरान पैपराजी को देखकर विराट मुस्कुराते दिखे।