Home बिहार बिहार में हेल्थ अलर्ट: IGIMS और एम्स की ओपीडी आज बंद, मरीजों...

बिहार में हेल्थ अलर्ट: IGIMS और एम्स की ओपीडी आज बंद, मरीजों को कहां मिलेगा इलाज?

108
0
Health alert in Bihar: IGIMS and AIIMS OPDs closed today

पटना केआइजीआइएमएस और एम्स में इलाज कराने आ रहे मरीजों और उनके परिजनों के लिए अच्छी खबर नहीं है। उनका इलाज आज इनदोनों अस्पतालों में नहीं हो पायेगा क्यों कि आइजीआइएमएस और एम्स की ओपीडी आज बंद रहेंगे। बुद्ध पूर्णिमा को लेकर ओपीडी बंद किया गया है। ओपीडी बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ेगी। बताया जाता है कि केंद्र व राज्य सरकार के नियम के अनुसार ओपीडी बंदी में अंतर के कारण वर्ष में करीब सात बार प्रदेश के कोने-कोने से उपचार के लिए आए रोगियों को इन संस्थानों से मायूस लौटना पड़ता है। एम्स पटना के चिकित्साधीक्षक डा. अनूप कुमार व आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डा. मनीष मंडल का कहना है कि बुद्ध पूर्णिमा को लेकर सोमवार को ओपीडी सेवा बंद रहेगी, लेकिन इमरजेंसी सेवा सामान्य दिनों की तरह ही चलेगी। उन्होंने बताया कि एम्स नई दिल्ली के अनुसार संस्थान संचालित होता है, ऐसे में दिल्ली एम्स में जब जैसा अवकाश होता है, उसी तरह पटना में भी अवकाश रहेगा। बताया जाता है कि बिहार के हर एक कोना से लेकर पड़ोसी राज्यों और नेपाल तक से लोग अपने मरीजों का इलाज कराने पटना एम्स और आइजीआइएमएस आते हैं। इतना ही नहीं गंभीर बीमारियों और आर्थिक रूप से कमजोर लोग आइजीआइसी, पीएमसीएच और एनएमसीएच आते हैं। सोमवार को एम्स पटना व आइजीआइएमएस की ओपीडी सेवा बंद होने के कारण बहुत से रोगी आइजीआइसी, पीएमसीएच और एनएमसीएच से लेकर न्यू गार्डिनर, एलएनजेपी व राजेंद्र नगर अतिविशिष्ट नेत्र अस्पताल जाएंगे। बिहार सरकार द्वारा संचालित पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत अन्य विशिष्ट अस्पतालों की ओपीडी सामान्य दिनों की तरह संचालित होगी।




GNSU Admission Open 2025