Home बिहार घर लौटते वक्त थम गई जिंदगी: जेसीबी की टक्कर से स्कूटी सवार...

घर लौटते वक्त थम गई जिंदगी: जेसीबी की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत

47
0
Life stopped while returning home

किशनगंज के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक सड़क हादसे में 45 साल की महिला की मौत हो गई। यह घटना भातडाला चौक के पास हुई, जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्कूटी से घर जा रहा था। रास्ते में स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया, जिससे महिला सड़क पर गिर गई। उसी समय सामने से आ रही एक जेसीबी की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में महिला के पति और बच्चे सुरक्षित हैं। मृतका की पहचान पौआखाली थाना क्षेत्र के पेटभरी गांव की रहने वाली खैरूनींसा के रूप में हुई है, जो महबूब आलम की पत्नी थीं। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई।

सूचना मिलने पर ठाकुरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। ठाकुरगंज थाना प्रभारी मकसूद आलम अशरफी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही रविवार रात नगर पंचायत पौआखाली के नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अहमद हुसैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतका के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और पुलिस अधिकारियों से बात कर उचित कार्रवाई करने को कहा।




GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025