भागलपुर जिले के कजरैली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से एक बहुत ही दुखद और शर्मनाक घटना सामने आई है। समाज में आज भी जातीय भेदभाव की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका एक दर्दनाक उदाहरण इस घटना में देखने को मिला। बहादुरपुर गांव में रहने वाले 70 वर्षीय नवीनचंद्र के बेटे रुस्तम पास में ही हो रही एक शादी की बारात देखने गए थे। यह शादी एक नाई जाति के मोहल्ले में हो रही थी। वहां कुछ दबंगों ने रुस्तम को उसकी जाति को लेकर गंदी-गंदी गालियां दीं। जब इस बात की जानकारी पिता नवीनचंद्र को हुई, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे ताकि अपने बेटे का अपमान रोक सकें। लेकिन वहां पहले से मौजूद दबंगों ने बुजुर्ग नवीनचंद्र को भी जातिसूचक गालियां दीं और फिर लाठियों और मुक्कों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। दबंगों ने उनके गले को दबाया और पेट में भी जोर से मारा। इस मारपीट में वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
भागलपुर के बहादुरपुर गांव में बुजुर्ग नवीनचंद्र की पिटाई से मौत के मामले में परिजनों ने गांव के ही 6 लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि जब नवीनचंद्र का बेटा रुस्तम शादी की बारात देखने गया, तो वहां मौजूद विशाल ठाकुर, उत्तम ठाकुर, शत्रुघ्न ठाकुर, रविन्द्र ठाकुर, मृत्युंजय ठाकुर और कृष्णा ठाकुर ने उसे बारात देखने से मना किया। उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं और फिर नवीनचंद्र व रुस्तम दोनों को अपमानित किया। जब नवीनचंद्र वहां पहुंचे, तो उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। लाठी-डंडों और मुक्कों से हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल में मौत की खबर सुनते ही परिजन बेसुध हो गए। गांव में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल है। वहीं, सभी आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। कजरैली थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम हो गया हैं । परिजन द्वारा फरद बयान लेने की प्रक्रिया हो रही है। बयान मिलने पर पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी। परिजन से संपर्क नहीं हो पा रहा है।