Home राष्ट्रीय महबूबा ने केंद्र से किया पाकिस्तान के साथ तनाव कम करने की...

महबूबा ने केंद्र से किया पाकिस्तान के साथ तनाव कम करने की दिशा में पहला कदम उठाने का आग्रह

57
0
Mehbooba urges Centre to take first step towards reducing tension with Pakistan

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच केन्द्र सरकार से शांति प्रक्रिया का नेतृत्व करने और तनाव कम करने की दिशा में पहला कदम उठाने का शनिवार को आग्रह किया। सुश्री मुफ्ती ने कहा कि भारत को उपमहाद्वीप में नेतृत्वकर्ता की भूमिका को अपनाना चाहिए और तनाव कम करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख से संपर्क किया है और तनाव कम करने का आग्रह किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “शुरुआत में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव में अमेरिका एक निश्चित बिंदु से आगे हस्तक्षेप नहीं करेगा, लेकिन अब स्थिति की चिंताजनक गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख से संपर्क किया है और तनाव कम करने का आग्रह किया है।”


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अब वह ऐसी उभरती हुई शक्ति है, जिसकी अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है तथा वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। उसे असंगत अंतरराष्ट्रीय समर्थन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। इसकी बजाय, भारत को उपमहाद्वीप में अपनी नेतृत्वकर्ता की भूमिका को अपनाना चाहिए और तनाव कम करने के लिए पहला कदम उठाना चाहिए।” उन्होंने कहा, “दुनिया हमें देख रही है। यह भारत के लिए मजबूती से खड़े होने और यह दिखाने का समय है कि उसकी असली ताकत परमाणु हथियारों में नहीं बल्कि संयम और शांति के प्रति उसकी प्रतिबद्धता में निहित है।”

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025