Home मनोरंजन भारत-पाक तनाव पर चुप्पी को लेकर अभिनव शुक्ला ने साधा निशाना, दिया...

भारत-पाक तनाव पर चुप्पी को लेकर अभिनव शुक्ला ने साधा निशाना, दिया करारा जवाब

46
0
Abhinav Shukla targeted Pakistan for its silence on India-Pakistan tension

हाल मे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। बीते दो दिनों से पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेनाओं ने इसे पूरी तरह से नाकाम कर दिया। इस संघर्ष के चलते कई बॉलीवुड एक्टर्स ने सेनाओं का हौसला बढ़ाया और अपनी प्रतिक्रिया दी है, लेकिन अभी भी कुछ कलाकारों ने चुप्पी साध रखी है। उन पर प्रहार करते हुए टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला ने कटाक्ष किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला ने शुक्रवार की रात अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा, ‘तथाकथित चर्चित बॉलीवुड नायक चुप हैं और भारत-पाक तनाव पर सोशल मीडिया में क्या कहना हैं, क्या नहीं? इसे लेकर सावधान हैं। एक बार जब यह संघर्ष समाप्त होगा, तब स्टूडियो और निर्माता इस पर कई फिल्म बनाने की होड़ में होंगे। वो चाहेंगे कि जल्द से  जल्द ऑपरेशन सिंदूर या हमारे सैनिकों द्वारा बलिदानों पर फिल्म बनाया जाए, जो एक ट्रेडमार्क बन सके।

 आगे ट्वीट में टीवी एक्टर ने लिखा, ‘इन बेहद शांत बॉलीवुड सितारों से मेजर, विंग कमांडर आदि की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया जाएगा। मेरा विश्वास करें, वे अपनी आधी फीस में काम कर लेंगे, लेकिन यह चाहेंगे कि साउंडट्रैक देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत हो, जो उनके पसंदीदा संगीतकार द्वारा बनाया गया हो। क्या आप कोई विरोधाभास देख सकते हैं? अभिनेता के करियर की बात करें तो उन्हें ‘गीत-हुई सबसे पराई’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘बदलते रिश्तों की दास्तां’ जैसे टीवी सीरियल से जाना जाता हैं। इसके अलावा अभिनेता ‘खतरा खतरा खतरा’, ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ समेत कई रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुके हैं। साथ ही आपको बतात चलें कि कि अभिनव शुक्ला टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक के पति हैं।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025