Home बिहार हमले से पहले मॉक ड्रिल जरूरी: DM और SP ने दिए दिशा-निर्देश

हमले से पहले मॉक ड्रिल जरूरी: DM और SP ने दिए दिशा-निर्देश

60
0
Mock drill is necessary before the attack

गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार  सिविल डिफेंस के अंतर्गत 244 जिले हैं जहां पर 7 मई को मॉक ड्रिल करना है। यह बिहार में पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और बेगूसराय और पटना में भी किया जायेगा। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल में 7:00 बजे से लेकर 10 मिनट तक यानी 7:10 तक ब्लैकआउट होगा। सभी लोग अपने-अपने घरों की सभी लाइट को बंद कर दें। मॉक ड्रिल के समय वॉर लाइट सिचुएशन से बचने की तैयारी की जाएगी। उस समय पटना की भी बिजली काट दी जाएगी। डीएम ने पटना के लोगों से अपील की है कि बिजली कटने के बाद रोशनी का उपयोग न करें। पटना में 80 जगह पर सायरन बजाया जाएगा। फायर ब्रिगेड और थानों की गाड़ियां सायरन बजायेंगी। 6:58 में शाम को सायरन बजाया जाएगा 2 मिनट बाद सभी लोग बत्ती बंद कर देंगे। जिला प्रशासन ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा है कि पैनिक नहीं हों, इससे डरने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि युद्ध अभी नहीं छिड़ा नहीं है, बल्कि यह सिर्फ एक रिहर्सल  है। उन्होंने कहाँ कि नागरिकों को जागरूक करने के लिए यह ड्रिल चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद प्रमुख जगह पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।



GNSU Admission Open 2025