Home बिहार TRE-3 प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, सीएम आवास के घेराव का प्रयास हुआ विफल

TRE-3 प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, सीएम आवास के घेराव का प्रयास हुआ विफल

39
0
Lathicharge on TRE-3 protesters

बिहार में BPSC TRE 3 सप्लीमेंट्री रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। आज अहले सुबह CM हाउस का घेराव करने पहुंचे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गये। अभ्यर्थी मंगलवार सुबह BPSC TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सीएम हाउस के बाहर विरोध जताने पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि हमलोग कई महीनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं,  लेकिन हमारी मांगों को अब तक किसी ने नहीं सुना। तब थक-हारकर हमलोग मुख्यमंत्री के आवास पर अपनी बात रखने आये, लेकिन पुलिस वालों ने बर्बरतापूर्वक हमलोगों के साथ मारपीट की। कई महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि हम महिला अभ्यर्थियों पर भी पुलिस वालों ने डंडा बरसाए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला अभ्यर्थियों को ये पुलिस वाले भद्दी भद्दी गालियाँ भी दी। उनका कहना था कि हमारी मांग बस इतनी सी है कि  BPSC TRE 3 में जितने सीट पर वेकेंसी आई थी, इसके बाद जितना पड़ा खाली रह गया,उसमें सरकार सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करे। इससे पहले, 24 मार्च को भी शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था। मंत्री जब वहां पहुंचे, तो अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया और सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग पर अड़ गए। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को मंत्री को सुरक्षित निकालना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें सड़क पर भी घेर लिया, जिससे उन्हें अपनी गाड़ी तक पहुंचने में काफी कठिनाई हुई।



GNSU Admission Open 2025