पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में अलग-अलग अभियानों में आठ आतंकवादी मारे गए और एक सैनिक की मौत हो गयी।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी बयान के मुताबिक सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान, दक्षिणी वजीरिस्तान, बन्नू और खैबर जिलों में खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया। उत्तरी वजीरिस्तान जिले में अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच झड़प में तीन आतंकवादी मारे गए। दक्षिणी वजीरिस्तान में एक अलग मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। गोलीबारी के दौरान एक सैनिक की भी मौत हो गयी। बन्नू और खैबर जिलों में अभियान में तीन आतंकवादी ढेर हो गये।
मृत आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।