Home राष्ट्रीय आईएसआई महानिदेशक मलिक बने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

आईएसआई महानिदेशक मलिक बने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

16
0
ISI Director General Malik appointed Pakistan's National Security Advisor

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी एक अधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है। अधिसूचना के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक अब आईएसआई के महानिदेशक के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका के अलावा प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी काम करेंगे। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह नियुक्ति पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के बीच की गयी है और इसके जरिये यह संदेश देने की कोशिश की गयी है कि पाकिस्तान का नागरिक और सैन्य नेतृत्व प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर एकजुट हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान में एनएसए का पद अप्रैल 2022 से खाली था। उस समय पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विश्वास मत हारने के बाद पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) सरकार पदच्युत हो गयी थी। उस समय श्री मोईद यूसुफ एनएसए के रूप में कार्यरत थे। गौरतलब है कि एनएसए को संघीय मंत्री का दर्जा प्राप्त है और वह राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और रणनीतिक मामलों पर प्रधानमंत्री के प्रमुख सलाहकार के रूप में कार्य करता है। वह इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री सचिवालय स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभाग का भी प्रमुख होता है

GNSU Admission Open 2025