संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के नेताओं संग फोन पर बातचीत की है। इस दौरान महासचिव ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए तनाव कम करने की जरूरत पर जोर दिया। संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक श्री गुटेरेस ने आज भारत के विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बातचीत की है। बयान के मुताबिक, “महासचिव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से टेलीफोन पर अलग-अलग बात की। महासचिव ने जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।” बयान में आगे कहा गया है कि इस दौरान जवाबदेही ठहराने की जरूरत पर भी जोर दिया गया। वहीं संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है और इस तरह के टकराव से बचने की बात की है। संयुक्त राष्ट्र ने तनाव कम करने के प्रयासों में किसी भी तरह की मदद देने की पेशकश की है। श्री गुटेरेस से बातचीत बारे में जानकारी देते हुए डॉ एस जयशंकर ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को संरा महासचिव से बातचीत की है। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, “महासचिव का कॉल आया था। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की उनकी स्पष्ट निंदा की सराहना करता हूं। हम जवाबदेही के महत्व पर सहमत हैं।” डा. जयशंकर ने कहा है कि भारत इस हमले में शामिल आतंकियों और इसे पनाह देने वाले लोगों को जल्द ही न्याय के कटघरे में खड़ा किए जाने के लिए संकल्पबद्ध है। बयान में आगे कहा गया है कि इस दौरान जवाबदेही ठहराने की जरूरत पर भी जोर दिया गया। वहीं संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है और इस तरह के टकराव से बचने की बात की है। संयुक्त राष्ट्र ने तनाव कम करने के प्रयासों में किसी भी तरह की मदद देने की पेशकश की है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम में आतंकियों ने 25 पर्यटकों समेत 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस बर्बर हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जंग छेड़ने का ऐलान कर दिया है। साथ ही भारत ने इस आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ भी कई एक्शन लिए हैं। भारत की कार्रवाइयों से पाकिस्तान की जान हलक में है और इस बौखलाहट में उसने भारत के खिलाफ भी कई कदम उठाए हैं। इस बढ़ते तनाव पर पूरी दुनिया की नजरें है।