Home राष्ट्रीय 70 देशों के राजनयिकों ने मुंबई में पहलगाम पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

70 देशों के राजनयिकों ने मुंबई में पहलगाम पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

8
0
Diplomats from 70 countries pay tribute to Pahalgam victims in Mumbai

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन के साथ 70 से अधिक देशों के महावाणिज्यदूत और मानद वाणिज्यदूतों ने मंगलवार को राजभवन में मुंबई के राजनयिक समुदाय के लिए आयोजित समारोह में एक मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। महाराष्ट्र राज्य स्थापना दिवस से पहले राज्यपाल राधाकृष्णन ने मुंबई के राजनयिक समुदाय के लिए आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता की। श्री राधाकृष्णन और सांस्कृतिक मंत्री जयकुमार रावल ने इसके बाद सभी वाणिज्यदूतों और मानद वाणिज्यदूतों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर राम शिंदे, मंत्री शंभुराज देसाई, मंगल प्रभात लोढ़ा, माणिकराव कोकाटे, नितेश राणे, संजय सावकारे, पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला, अतिरिक्त मुख्य सचिव-प्रोटोकॉल मनीषा म्हैसकर, मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर, बीएमसी प्रशासक भूषण गगरानी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान और राज्यगीत की प्रस्तुति के बाद राज्यपाल के सचिव डॉ. प्रशांत नारनवरे ने काउंसलर कोर का औपचारिक स्वागत किया। स्वागत समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

GNSU Admission Open 2025