Home झारखण्ड प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए झारखंड सरकार सक्रिय

प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए झारखंड सरकार सक्रिय

7
0
Jharkhand government is active for the safe return of migrant labourers

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर नाइजर में प्रवासी मजदूरों के अपहरण पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विदेश मंत्रालय एवं भारतीय दूतावास को मेल कर पांचों श्रमिकों की सकुशल वापसी के प्रयास तेज कर दिए हैं। विदित हो कि 27 अप्रैल को पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को ग्राम दोन्दलो एवं मुंडरो (थाना बगोदर, जिला गिरिडीह) के पाँच प्रवासी श्रमिकों के अपहरण एवं गायब होने की सूचना दी थी। प्रवासी मजदूरों के नाम और उनके पासपोर्ट का जिक्र करते हुए त्वरित सकुशल वापसी हशके लिए कार्रवाई की मांग की गई थी। सभी श्रमिक नाइजर (दक्षिण अफ्रीका क्षेत्र) में ट्रांसमिशन लाइन के क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी के केपीटीसी प्रोजेक्ट में कार्यरत थे। दिनांक 25 अप्रैल 2025 को कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा इन पाँचों श्रमिकों का अपहरण कर लिया गया, और अपहरण के बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका है एवं परिजनों ने चिंता व्यक्त की है। राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रोजेक्ट हेड/कंट्री मैनेजर से संपर्क कर घटना की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। जानकारी अनुसार, सभी श्रमिक कंपनी साइट से 25–30 किमी दूर तेलाबारी क्षेत्र में कार्यरत थे। यह पूरी तरह से एक मिलिट्री ऑपरेशन था, जिसमें कुल 26 स्थानीय एवं 12 अन्य देशों के श्रमिक शामिल थे। इस घटना में 12 लोगों की मृत्यु की भी सूचना मिली है। वहाँ की कंपनी, गवर्नर कार्यालय, भारतीय राजदूत एवं भारतीय दूतावास इस मामले पर सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने दिनांक 28 अप्रैल 2025 को मामले का सत्यापन करते हुए प्रोटेक्टर ऑफ इमिग्रेंट्स, रांची, भारतीय दूतावास तथा विदेश मंत्रालय को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए ईमेल भेजा है तथा पाँचों श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही का अनुरोध किया है। आज भारतीय दूतावास व कंपनी से दुबारा कण्ट्रोल रूम की बातचीत व ईमेल द्वारा सूचना दी गयी है कि भारत के नाइजर स्थित दूतावास को दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी है और नागरिकों की सुरक्षित एवं शीघ्र रिहाई के लिए वह संबंधित नाइजीरियाई अधिकारियों के साथ इस मामले को उठा रहा है।
प्रवासी मजदूर जिनका अपहरण हुआ उनमें फलजीत महतो (पिता – नारायण महतो, पासपोर्ट सं. W7735287),राजू कुमार (पिता – फागु महतो, पासपोर्ट सं. R6801714),चंद्रिका महतो (पिता – शंकर महतो, पासपोर्ट सं. X7456752),संजय महतो (पिता – जागेश्वर महतो, पासपोर्ट सं. X7453938) और उत्तम महतो (पिता – तालो महतो, पासपोर्ट सं. X8970245) शामिल हैं ।

GNSU Admission Open 2025