कटिहार के डंडखोरा थाना पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मामला शराब तस्करी के आरोपी सूरज कुमार से जुड़ा है, जिसे पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार किया था। सूरज को आज जेल भेजा जाना था, लेकिन सुबह-सुबह दर्जनों ग्रामीण और परिजन थाना पहुंचे और हाजत से आरोपी को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। हमले के दौरान थाना परिसर में जमकर हंगामा, पथराव और तोड़फोड़ हुई। इस हिंसक झड़प में थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को आत्मरक्षा में कई राउंड फायरिंग करनी पड़ी। हालांकि, गोलीबारी की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल डंडखोरा थाना परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और जिले के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं। इलाके में तनाव का माहौल है, प्रशासन नजर बनाए हुए है।