सासाराम। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण स्कूल ऑफ लॉ की बी. ए.एल.एल.बी., द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कुसुम कुमारी का चयन प्रथम फेडरेशन कप ताईकवांडो प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में 51 किलोग्राम श्रेणी में हुआ है। यह प्रतियोगिता 25 से 29 अप्रैल 2025 तक नासिक, महाराष्ट्र में अयोजित की जा रही है जिसमें कुसुम कुमारी गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस बात की जानकारी देते हुए कुसुम कुमारी की कोच गोपाल नारायण सिंह विद्यालय की सहायक प्रोफेसर मिस पूजा कुमारी ने बताया कि कुसुम में असीमित प्रतिभा है और ये प्रतियोगिता में अपना एवं गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय का नाम अपनी प्रतिभा से रोशन करेंगी ऐसी अपेक्षा है। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह, नारायण स्कूल ऑफ लॉ के निदेशक प्रो.डॉ. एस. डी. शर्मा, शिक्षिका डॉ. संगीता कुमारी सहित नारायण स्कूल ऑफ लॉ के सभी संकाय सदस्यों ने कुसुम के चयन पर बधाई दी है और उनकी शानदार सफलता की कामना की है।