पूर्णिया के संसद पप्पू यादव को आय-दिन फ़ोन कॉल्स पर और विडियो बनाकर धमकी मिलने की खबर आ रही थी, लेकिन ये सब कुछ ड्रामा निकला ,दरअसल बिहार के सांसद पप्पू यादव को वीडियो बनाकर धमकी दिए जाने के मामले का पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। बिहार पुलिस ने इस मामले में भोजपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि सांसद के कुछ करीबी लोगों ने ही उन्हें सुरक्षा प्रदान करवाने के लिए वीडियो बना कर धमकी देने के लिए प्रेरित किया था। गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि इस काम के लिए सांसद के करीबी लोगों की ओर से उन्हें राशि भी दी गई थी। साथ ही पार्टी में पद भी देने का प्रलोभन दिया गया था। पूर्णिया एसपी ने बताया कि यह पूर्व में सांसद के करीबी रह चुका हैं और सांसद की पार्टी का सदस्य भी रहा हैं।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक का लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से इसका कोई संबंध नहीं है और ना ही कोई दूर से तार भी नजर आ रहे हैं। पूरा मामला संसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए षड़यंत्र का हिस्सा है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राम बाबू है। एसपी ने बताया कि राम बाबू के सहयोगी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के क्रम में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वीडियो जारी धमकी देने मामले में 2 लाख रुपए में डील हुआ था। वीडियो बनने के समय उसे 2 हजार रुपए दिया गया था। गिरफ्तार युवक पूर्व से जन अधिकार पार्टी में शामिल था। पुलिस ने यह भी बताया कि युवक को पार्टी से नेता बनाने का प्रलोभन भी दिया था।पूर्णिया पुलिस ने यह भी बताया कि धमकी देने वाला युवक से दो वीडियो भी बनवाया गया था। धमकी देने का एक वीडियो वायरल किया गया था। दूसरी वीडियो को वायरल करने की तैयारी चल रही थी। इससे पहले पूर्णिया पुलिस ने युवक को भोजपुर से गिरफ्तार कर लिया .