Home बिहार वक्फ संशोधन बिल पर अल्पसंख्यक समाज को दिग्भ्रमित करने में लगा है...

वक्फ संशोधन बिल पर अल्पसंख्यक समाज को दिग्भ्रमित करने में लगा है विपक्ष: चिराग पासवान

29
0
Chirag Paswan

पटना। देश के दोनों सदनों से पारित वक्फ संशोधन बिल को लेकर देशभर की तमाम विपक्षी पार्टियां बीजेपी के साथ सहयोगी पार्टी पार्टियों पर हमलावर है। खास कर जेडीयू, टीडीपी के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (R), निशाने पर हैं। इसी बीच सदन से पास बिल के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे चिराग पासवान में विपक्षी नेताओं पर जोरदार हमला बोला है। चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 11 सालों से जब-जब मोदी सरकार कोई कानून लेकर आती है तब तब विपक्षी दलों के तरफ से हाय तौबा मचाया जाता रहा है। लेकिन सरकार ने जो भी बल सदन में लाया है, मंजूर कराया है उस बिल के माध्यम से देश के सभी लोगों को फायदा हुआ है। लेकिन विपक्ष हमेशा नॉरेटिव सेट में लगा रहता है। विपक्ष जनता के बीच जाकर भ्रम फैलता है, झूठ बोलता है। चिराग पासवान ने कहा की याद करिए जब CAA कानून आया था उस वक्त भी विपक्ष अल्पसंख्यक समुदाय को लोगों को भड़काने में लगा हुआ था लेकिन कानून के बारे में सभी लोग समझ गए, जान गए। विपक्ष का डाल फिर वहां नहीं गला। चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 11 सालों से केंद्र में एनडीए की सरकार है। इन 11 सालों में मुसलमान के साथ कोई अनर्थ नहीं हुआ बल्कि मुस्लिम समुदाय के गरीब लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई गई उनके बीच पहुंचाया गया और वे उनका लाभ उठा रहें है।

चिराग पासवान ने कहा कि बिल को लेकर हमारी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को लेकर जो लोग की नाराजगी है, उनकी नाराजगी हमारे सर आंखों पर है। उनकी नाराजगी से हमें कोई दिक्कत नहीं है। उनकी नाराजगी हमारे पिता से भी रही, जब 2014 में हमारे पिता ने यूपीए का साथ छोड़कर एनडीए का साथ दिया था। हमारे पिता रामविलास पासवान में मुस्लिम समुदाय को बिहार का मुख्यमंत्री बने के लिए 2005 में मांग की थी। उस वक्त पूरी पार्टी हाशिए पर चली गई थी। फिर भी हम उनके साथ खड़े रहे। मेरे अन्दर उन्हीं का खून है। उन्हीं की सोच को लेकर हम आगे बढ़ते हैं। उनकी नाराजगी को भी हम दूर करेंगे।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025