Home बिहार अमित शाह बिहार दौरे पर: आज नीतीश कुमार से मुलाकात, पटना और...

अमित शाह बिहार दौरे पर: आज नीतीश कुमार से मुलाकात, पटना और गोपालगंज में कार्यक्रम

29
0
Amit Shah on Bihar tour: Meeting with Nitish Kumar today

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव की असल तैयारी आज से शुरू हो रही है। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पार्टी को स्पष्ट संदेश दे दिया था। अब वह एनडीए के नेताओं के बीच बिहार चुनाव की तैयारियों पर बात करेंगे। शाह शनिवार की शाम बिहार आए थे और भाजपा नेताओं के बाद पार्टी की कोर कमिटी से वार्ता की थी। आज, रविवार को वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के नेताओं से बात करेंगे। पटना और गोपालगंज के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वह सीएम आवास जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने पार्टी की कोर कमिटी के साथ बैठक की, ताकि रविवार को एनडीए की बैठक की अंतिम प्लानिंग हो सके। रविवार की सुबह पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वह सहकारिता आंदोलन से जुड़े करीब सात हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। बापू सभागार में कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री गोपालगंज निकल जाएंगे। वहां से लौटने के बाद वह मुख्यमंत्री आवास में एनडीए के नेताओं के साथ बैठक कर बिहार विधानसभा चुनाव की पहली बार भौतिक उपस्थिति में चर्चा करेंगे।

GNSU Admission Open 2025