Home बिहार बिहार: गंडक नदी में नहाने के दौरान हादसा, दो चचेरे भाइयों की...

बिहार: गंडक नदी में नहाने के दौरान हादसा, दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत

25
0
Bihar: Accident while bathing in Gandak river

बेगूसराय में गंडक नदी में स्नान करने के दौरान दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कीर्ति टोल आहोक घाट गांव के समीप गंडक नदी की है। मृतकों की पहचान आहोक घाट निवासी रबिन यादव के पुत्र आरव कुमार (8) और अमरजीत यादव के पुत्र सूरज कुमार (6) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि रबिन यादव के पिता का श्राद्ध कर्म के अवसर पर शनिवार को घर के समीप पाठ चल रहा था, जिसमें पूरे परिवार के लोग व्यस्त थे। इसी बीच आरव कुमार और सूरज कुमार घूमते हुए गंडक नदी के पास पहुंच गए और नदी में स्नान करने लगे। दोनों बच्चों को नदी की गहराई का कुछ अंदाज नहीं होने के कारण आरव कुमार और सूरज गहरे पानी में डूबने लगे। घटना के वक्त पास खड़ी एक बच्ची ने दोनो को डूबते देख तुरंत गांव की ओर भागी और घटना की सूचना परिजनों की दी, लेकिन जबतक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते, तब तक दोनों नदी में डूब चुके थे। स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया। दोनों भाइयों के डूबने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की बरामदगी की कोशिश में जुट गए। काफी खोजबीन के बाद आरव कुमार का शव गंडक नदी के किनारे शनिवार की शाम 6:00 बजे बरामद किया, जबकि सूरज कुमार का शव रविवार की सुबह 7:00 बजे बरामद हुआ है। वहीं इस मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों के अनुसार दोनों एक ही परिवार के बच्चे थे और दोनों आपस में चचेरे भाई थे। फिलहाल साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चे का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

GNSU Admission Open 2025