Home मनोरंजन राज कुंद्रा पर शिकंजा, पोर्नोग्राफी केस में ईडी की पूछताछ शुरू

राज कुंद्रा पर शिकंजा, पोर्नोग्राफी केस में ईडी की पूछताछ शुरू

72
0
Crackdown on Raj Kundra, ED inquiry
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को ईडी ने समन भेजा है। पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा से पूछताछ के लिए ये समन भेजा गया है। राज कुंद्रा के घर और ऑफिस में रेड के बाद ये नया खुलासा हुआ है। ईडी की छापेमारी के बाद उन्हें जांच एजेंसी ने समन जारी किया है। कुंद्रा के अलावा अन्य आरोपियों को भी ईडी के दफ्तर में पेश होने के लिए समन गया है। खबरों की मानें तो आज यानी सोमवार को राज कुंद्रा से ईडी दफ्तर में पूछताछ की जाएगी। राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी मामले पर कई सारे आरोप लगे हैं। उन्होंने मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील वीडियो बनाने और उसके डिस्ट्रीब्यूशन कर अवैध धंधे किए हैं। इस केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच ईडी कर रही है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर राज कुंद्रा ने कुछ बातें लिखी हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि पिछले चार साल से जांच चल रही है। मैं इसका पूरा पालन कर रहा हूं। इस मामले को लेकर यही कहना है कि कोई सनसनी, सच्चाई को नहीं छिपा सकती है। आखिर में न्याय की जीत होगी।’आगे इस नोट में राज कुंद्रा लिखते हैं, ‘मेरी पत्नी का नाम भी बार बार इस मामले में ना लिया जाए यह बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्लीज, हमारी बाउंड्रीज का सम्मान कीजिए’। बता दें कि यह मामला राज कुंद्रा और अन्य आरोपियों की चार्जशीट से जुड़ी है। इन सभी को जमानत दे दी गई। ईडी ने इस साल की शुरुआत में क्रिप्टोकरेंसी मामले में कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी, लेकिन दंपति को ईडी के इस कुर्की आदेश के खिलाफ बंबई हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!