समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के गौशाला और दुर्गंध वाले बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए उन्हें सनातन विरोधी करार दिया है। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि गाय हमारी माता है और गोबर उतनी ही पवित्र। इसे लेकर ऐसी आपत्तिजनक बातें करना ठीक नहीं है। वहीं, भाजपा से राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि अखिलेश को गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशना चाहिए। बीते दिन कन्नौज में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं? यह तो सरकार ही जाने, लेकिन इसके लिए जो पैसा आ रहा है, वो भी ये खा जा रहे हैं।