सासाराम। ईद और रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर रोहतास एसपी ने मंगलवार की देर शाम सासाराम में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने रामनवमी को लेकर निकलने वाली शोभा यात्रा मार्ग का भी निरीक्षण किया। बता दे की शोभायात्रा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसी को लेकर रोहतास एसपी ने शहर के कई इलाकों का भ्रमण किया और जायजा लिया। खासकर संवेदनशील स्थानों का भी जायजा लिया। इसको लेकर रोहतास एसपी रोशन कुमार ने कहा कि आगामी ईद और रामनवमी त्योहार को लेकर तैयारी की जा रही है। इसी को लेकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही साथ यह भी देखा जा रहा है कि पर्व और त्योहार को लेकर क्या जरूरी है। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा मार्ग बदलाव को लेकर पूजा समिति के साथ बैठक की जाएगी। साथ ही रोहतास एसपी ने ईद और रामवनमावि त्यौहार को हार्दिक सौहार्द के साथ मनाने का संदेश दिया।