Home मनोरंजन Mannara Chopra ने एल्विश यादव के साथ रिलेशनशिप की अफवाहों पर दिया...

Mannara Chopra ने एल्विश यादव के साथ रिलेशनशिप की अफवाहों पर दिया बयान, कहा- ‘अजीब दास्तां है ये’

76
0
Mannara Chopra gave a statement on the rumors of her relationship with Elvish Yadav

बिग बॉस 17 की प्रतियोगी मनारा चोपड़ा ने एल्विश यादव से डेटिंग वाली बात पर प्रतिक्रिया दी है। बीते दिनों यूट्यूबर एल्विश ने अपने पॉडकास्ट के प्रोमो में कहा था कि उनका चक्कर मनारा के साथ चल रहा है। अब इसपर मनारा ने अपने नए गाने के बोल गाकर प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं आखिर अभिनेत्री ने क्या कहा। यूट्यूबर एल्विश यादव से रिलेशनशिप वाले जवाब में मनारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह यूट्यूबर द्वारा उनके साथ रिश्ते वाली बात को सुनते हुए दिख रही हैं। साथ ही वह कई तरीके के रिएक्शन भी देती हुई दिखाई दे रही हैं। इसे देखने के बाद मनारा ने हाल ही में ही रिलीज हुआ उनका गाना अजीब दास्तां है गाने लगती हैं। इसके अलावा वह यह भी कहती हैं कि उनकी जिंदगी में ऐसी कई अजीब दास्तां होती रहती हैं। पोस्ट शेयर करते हुए मनारा ने कैप्शन में लिखा कि एल्विश यादव के साथ उनकी अजीब दास्तां। हालांकि, वीडियो में यह लगा कि वह अपने गाने को प्रमोट कर रही हैं। बीते दिन एल्विश यादव के पॉडकास्ट का एक प्रोमो रिलीज, जिसमें राव साहब (एल्विश यादव) ने मनारा चोपड़ा के साथ चल रहे अफेयर्स की अफवाहों के बारे में सवाल किया। इसपर एल्विश ने जवाब दिया हां, मन्नारा के साथ उनका चक्कर चल रहा है और उन्होंने ही यूट्यूबर की एंट्री लाफ्टर शेफ्स में कराई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लाफ्टर शेफ्स ही नहीं, उन्होंने कई क्लबों में भी उनकी एंट्री कराई है। हालांकि, यह सब वह अपने शो में मजाक के तौर पर कह रहे हैं और वह खुद का इंटरव्यू लेते दिखाई दे रहे हैं। मनारा इस समय लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आ रही हैं, जिसमें एल्विश यादव भी हैं। इससे पहले अभिनेत्री बिग बॉस 17 का हिस्सा रही हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर यानी बहन मनारा चोपड़ा ने अपनी आवाज में दिवंगत गायिका लता मंगेशकर का गाना ‘अजीब दास्तां है ये’ को रिक्रिएट किया था। इस गाने काे लेकर मनारा के फैंस ने उन्हें सराहा।

GNSU Admission Open 2025