Home मनोरंजन Neha Kakkar: मंच पर क्यों रो पड़ीं गायिका? नाराज फैंस ने कहा-...

Neha Kakkar: मंच पर क्यों रो पड़ीं गायिका? नाराज फैंस ने कहा- ‘वापस जाओ, अपने होटल में आराम करो’

131
0
Neha Kakkar: Why did the singer cry on stage

मशहूर सिंगर नेहा कक्कर अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए मेलबर्न के एक समारोह में पहुंचीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गायिका मंच पर पहुंचते ही रोने लगती हैं। उनके रोने वाले इस वीडियो में कुछ फैंस ने कहा कि अब वापस जाओ। इसी में नेहा कक्कड़ ने कहा कि वह इसे हमेशा याद रखेंगी। जानिए क्या है पूरी खबर। प्रसिद्ध सिंगर नेहा कक्कड़ इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। मेलबर्न में उनका एक म्यूजिक कॉन्सर्ट था, जहां वह तीन घंटे देरी से पहुंची। वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि नेहा जैसे ही मंच पर पहुंचतीं हैं, तो फैंस उनका स्वागत करते हैं। यह देख वह अपने आंसू नहीं रोक सकीं और रो पड़ीं। साथ ही गायिका ने दर्शकों को कहा कि आप सभी बहुत प्यारे हैं। इतनी देर से आप उनका इंतजार कर रहे हैं। नेहा ने कहा कि आजतक उन्होंने किसी को इंतजार नहीं करवाया, क्योंकि उन्हें इससे नफरत है। उन्होंने इसके लिए क्षमा मांगते हुए कहा कि वह इस शाम को कभी नहीं भूलेंगी। वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ फैंस को गायिका के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते सुना जा सकता हैं। शो में देरी से आने पर एक फैंस ने कहा कि यह भारत नहीं हैं, आप ऑस्ट्रेलिया में हैं। वहीं दूसरे फैंस ने चिल्लाया कि वापस जाओ, अपने होटल में आराम करो। इसी पर एक अन्य फैंस ने कहा कि यह इंडियन ऑयडल नहीं हैं, जहां आप बच्चों के साथ परफॉर्म कर रही हैं। इस कॉन्सर्ट से जुड़ी तस्वीरों को नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में गायिका ने लिखा कि धन्यवाद सिडनी और मेलबर्न की रात को शानदार बताया। गायिका ने संगीत जगत में अपने कई गानों से एक खास पहचान बनाई है, जिसमें ‘लंदन ठुमकदा’, ‘कर गई चुल’, ‘काला चश्मा’, और ‘आंख मारे जैसे गाने शामिल हैं।




GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025