सासाराम। जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बुधवार को बभनगांवा गांव के समीप ट्रक और एनएचएआई के वाहन के बीच टक्कर में चार एनएचएआई कर्मी घायल हो गए हैं। बताया जाता हैं कि एनएचएआइ कर्मी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क की जांच कर रहे थे। बभनगांवा गांव के समीप जब एनएचएआई की गाड़ी यू टर्न ले रही थी तो पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने उनके वाहन में टक्कर मार दी। जिसमें वाहन सवार कुल चार एनएचएआई कर्मी घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्य कर्मियों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना को लेकर एक घायल कर्मी मिथिलेश कुमार ने बताया कि सभी लोग सड़क पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे और इसी क्रम में जब हमारी गाड़ी टर्न ले रही थी तो एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि सभी घायल कर्मी अलग-अलग राज्यों के निवासी है और सभी लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है।