Home मनोरंजन Tejasswi Prakash-Karan Kundrra: 2025 में बजेगी शहनाई, तेजस्वी प्रकाश की मां ने...

Tejasswi Prakash-Karan Kundrra: 2025 में बजेगी शहनाई, तेजस्वी प्रकाश की मां ने की शादी की पुष्टि

24
0
Tejasswi Prakash-Karan Kundrra: Wedding bells will ring in 2025

‘नागिन’ फेम अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश और अभिनेता करण कुंद्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की मुलाकात साल 2021 में बिग बॉस 15 के दौरान हुई थी, जहां से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। चार साल तक डेट करने के बाद अब ये जोड़ा शादी करने जा रहा है।

हाल ही में फराह खान के शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी प्रकाश की मां ने इस खबर की पुष्टि की। जब फराह खान ने तेजस्वी की शादी को लेकर सवाल किया, तो उनकी मां ने खुलासा किया कि उनकी बेटी की शादी इसी साल 2025 में होगी। इस घोषणा के बाद शो में मौजूद सभी लोगों ने तालियों से खुशी जाहिर की, वहीं तेजस्वी को शरमाते हुए देखा गया।

GNSU Admission Open 2025

इससे पहले तेजस्वी ने करण कुंद्रा से शादी को लेकर कहा था कि वह बिना किसी झंझट के कोर्ट मैरिज करना चाहती हैं। उन्होंने आगे कहा कि शादी के बाद वे खूब घूमना-फिरना और ऐश करना चाहती हैं।

गौरतलब है कि तेजस्वी प्रकाश टीवी सीरियल ‘नागिन’ में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं और करण कुंद्रा भी छोटे पर्दे के चर्चित अभिनेता हैं। फैंस अब इस जोड़ी की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


GNSU Admission Open 2025