Home बिहार ACS का बड़ा अपडेट, TRE-3 शिक्षक काउंसिलिंग की तैयारी पूरी, जल्द नियुक्ति...

ACS का बड़ा अपडेट, TRE-3 शिक्षक काउंसिलिंग की तैयारी पूरी, जल्द नियुक्ति पत्र वितरित होंगे

45
0
Big update of ACS, preparations for TRE-3 teacher counseling completed

बिहार शिक्षा विभाग ने TRE-3 पास अभ्यर्थियों और सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग की डेट जारी कर दी है। 9 से 31 दिसंबर के बीच कुल 1.50 लाख अभ्यर्थियों को अलग-अलग डेट पर काउंसिलिंग के लिए डीआरसीसी सेंटर पर बुलाया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। इस लेटर के मुताबिक हेड टीचर कक्षा 1 टू 8 और हेडमास्टर कक्षा 9 टू 12 के लिए 9 से 13 दिसंबर के बीच काउंसिलिंग होगा। हेड टीचर के लिए 36 हजार 947 और हेडमास्टर के 5971 पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में क्लास 1 टू 5 और 6 टू 8 के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 16 से 20 दिसंबर तक चलेगी। मालूम हो कि, TRE-3 में 38,900 अभ्यर्थी पास हुए हैं। वहीं, सक्षमता 2.0 में 65,716 नियोजित शिक्षक पास हुए हैं। जिन्हें काउंसिलिंग के लिए 23 से 31 दिसंबर के बीच बुलाया गया है। कुल मिलाकर 1,47,537 शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। 9वीं से 12वीं तक का रिजल्ट जारी होने के बाद यह संख्या बढ़ेगी। अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने पत्र में लिखा कि बिहार लोक सेवा आयोग से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के हेड मास्टर के लिए 5971 पद, प्राथमिक विद्यालयों में हेड टीचर के लिए 36947, TRE-3 के तहत क्लास 1 से 5 में टीचर के लिए 21911 और 6 से 8 के लिए 16989 अभ्यर्थियों की अनुशंसा प्राप्त हुई है। वहीं, काउंसलिंग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस.सिद्धार्थ ने सभी जिलाधिकारी को पत्र भेजा है इसमें उन्हें विभाग द्वारा जारी पूरी समय सारणी में भेजी गई है। साथी उनसे कहा गया है की काउंसलिंग की पूर्ण अवधि में शिक्षा विभाग के किसी पदाधिकारी या कर्मियों को किसी प्रकार के विधि व्यवस्था या अन्य प्रकार की ड्यूटी में नहीं लगाया जाए ताकि काउंसलिंग कर निर्वाध रूप से चल सके। आपको बता दें कि क्लास 9 से 12 तक के प्रिंसिपल को मूल वेतन के रूप में 35 हजार रुपए एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर देय अनुमान्य भत्ता मिलेगा। पंचायती राज संस्थान और नगर निकाय संस्थान के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!