झारखंड के चाईबासा जिले के गितिलिपि गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में चार मासूम बच्चों की जान चली गई। घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है, जब एक मकान के पास रखे भूसे के ढेर में अचानक आग लग गई। आग की लपटों में घिरे चार बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की पुष्टि करते हुए पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे के वक्त बच्चे भूसे के ढेर के पास खेल रहे थे। आग लगने के बाद वे उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी जान बचाना संभव नहीं हो सका।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस दुखद घटना की विस्तृत जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है। टीम घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि आग किसी जलते हुए पदार्थ के संपर्क में आने से लगी होगी।
घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन ने परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।