Home झारखण्ड चाईबासा में दिल दहला देने वाला हादसा: घास के ढेर में आग...

चाईबासा में दिल दहला देने वाला हादसा: घास के ढेर में आग लगने से चार मासूमों की मौत

40
0
A heartbreaking accident in Chaibasa

झारखंड के चाईबासा जिले के गितिलिपि गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में चार मासूम बच्चों की जान चली गई। घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है, जब एक मकान के पास रखे भूसे के ढेर में अचानक आग लग गई। आग की लपटों में घिरे चार बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना की पुष्टि करते हुए पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे के वक्त बच्चे भूसे के ढेर के पास खेल रहे थे। आग लगने के बाद वे उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी जान बचाना संभव नहीं हो सका।

GNSU Admission Open 2025

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस दुखद घटना की विस्तृत जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है। टीम घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि आग किसी जलते हुए पदार्थ के संपर्क में आने से लगी होगी।

घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन ने परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

GNSU Admission Open 2025