मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को होली के शुभ अवसर पर बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ₹1,890 करोड़ की राशि से पात्र परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यकाल में न तो लोगों को आसानी से गैस कनेक्शन मिल पाता था और न ही सिलेंडर। उन्होंने कहा, “पहले सिलेंडर के लिए लोगों को नेतागिरी करनी पड़ती थी और कई बार तो डंडे भी खाने पड़ते थे। लेकिन अब सरकार स्वयं पहल कर रही है और 1.86 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है।” इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को होली के अवसर पर राहत प्रदान करना है, जिससे त्योहार के मौके पर घर-घर में रसोई की खुशबू महके और पर्व का आनंद दोगुना हो सके।