Home राष्ट्रीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान, मॉरीशस ने किया बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान, मॉरीशस ने किया बड़ा ऐलान

25
0
21st international honour to Prime Minister Narendra Modi

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ स्टार एंड की ऑफ इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान पाने वाले मोदी पांचवें विदेशी नागरिक और पहले भारतीय हैं। रामगुलाम ने कहा कि यह पुरस्कार भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत होते संबंधों में मोदी के योगदान को मान्यता देता है। यह किसी अन्य राष्ट्र द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है। प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा के दौरान इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां रामगुलाम ने यह घोषणा की। इस मौके पर पीएम मोदी ने मॉरीशस की जनता और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मॉरीशस की जनता और सरकार ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का निर्णय लिया है। मैं इस निर्णय को बड़े सम्मान के साथ स्वीकार करता हूं। यह सम्मान केवल मेरे लिए ही नहीं, बल्कि भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक संबंधों का भी प्रतीक है।”

GNSU Admission Open 2025