Home मनोरंजन ‘सिकंदर’ का नया गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज, होली के रंगों में...

‘सिकंदर’ का नया गाना ‘बम बम भोले’ रिलीज, होली के रंगों में डूबे सलमान, रश्मिका और काजल

25
0
'Sikandar's' new song 'Bam Bam Bhole' released

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर की रिलीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान खान का दमदार अंदाज देखने को मिला। इसके अलावा फिल्म का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ भी पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुका है।

अब फिल्म का दूसरा गाना ‘बम बम भोले’ भी रिलीज कर दिया गया है। यह गाना खासतौर पर होली के जश्न को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जो रंगों और उमंग से भरपूर है। इसमें रैप, डांस और शानदार विजुअल्स का बेहतरीन मेल है, जो फैंस को झूमने पर मजबूर कर देगा।

GNSU Admission Open 2025

इस गाने में सलमान खान का जबरदस्त डांस और मस्तीभरे अंदाज को देखकर फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इसे दर्शकों के लिए एक खास तोहफा बताया है। गाने में प्रीतम का जोशीला संगीत है, जिसे शान, देव नेगी और अंतरा मित्रा ने अपनी आवाज दी है।

इस गाने का रैप हिस्सा शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) ने लिखा और प्रस्तुत किया है। वहीं, किड रैपर भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) ने इस ट्रैक को और शानदार बना दिया है।

पहले रिलीज हुए गाने ‘जोहरा जबीं’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘बम बम भोले’ को कितना प्यार मिलता है।

बेहतरीन बीट्स और हाई-एनर्जी वाइब्स से भरपूर इस गाने में सलमान खान के धांसू डांस मूव्स के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी नजर आ रही हैं।

‘सिकंदर’ का यह होली स्पेशल गाना इस बार के जश्न में खूब रंग घोलेगा। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। खास बात यह है कि यह सलमान खान और रश्मिका मंदाना की पहली फिल्म है।

GNSU Admission Open 2025