मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए ईद का त्योहार बेहद खास होता है। खासतौर पर रमजान के पाक महीने के बाद आने वाली ईद का उत्साह अलग ही होता है। इस खास मौके पर महिलाएं और लड़कियां अपने लुक को लेकर बेहद उत्साहित रहती हैं और नए-नए कपड़े पहनती हैं। ऐसे में अपने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ सही ज्वेलरी का चुनाव आपके लुक को चार-चांद लगा सकता है।

ईद और चांदबाली का खास रिश्ता है। ये झुमका स्टाइल ईयररिंग्स हर तरह के आउटफिट जैसे कि शरारा, अनारकली या साड़ी के साथ परफेक्ट लगते हैं। खासतौर पर मीनाकारी वाली चांदबालियां आपको सबसे अलग और खूबसूरत दिखाने में मदद करेंगी।

अगर आपको हैवी ज्वेलरी पसंद है, तो पोल्की और कुंदन से बेहतर कोई विकल्प नहीं। ये ज्वेलरी लहंगा, सूट या एथनिक गाउन के साथ शानदार लगती है। चोकर सेट या लॉन्ग कुंदन हार आपके ईद लुक को बेहद ग्रेसफुल बना सकता है। हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मीनाकारी, कुंदन या मोती से जड़े हुए कंगन पहनें। ये ट्रेडिशनल लुक के साथ मॉडर्न टच भी देते हैं। यदि आप हल्का लुक चाहती हैं, तो चूड़ियों की जगह स्टेटमेंट कड़ा चुनें, जो आपके लुक को रॉयल बनाएगा। ज्यादा ज्वेलरी पहनने का मन न हो तो कुंदन या पोल्की वाली बड़ी रिंग्स आपके सादगी भरे लुक में क्लासिक टच जोड़ देंगी। इसके अलावा, ऑक्सीडाइज ज्वेलरी भी ट्रेंडी विकल्प है। अगर आप ईद पर मॉडर्न और सोफिस्टिकेटेड लुक चाहती हैं, तो डायमंड ज्वेलरी चुनें। छोटे टॉप्स, स्लीक चेन और टेनिस ब्रेसलेट्स आपको एलिगेंट और स्टाइलिश दिखाएंगे। अपने ईद लुक को सबसे खास बनाने के लिए आउटफिट के कलर और वर्क के अनुसार ज्वेलरी चुनें। यदि आपकी ड्रेस ज्यादा हेवी है, तो मिनिमल ज्वेलरी पहनें, और अगर ड्रेस सिंपल है, तो स्टेटमेंट ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट करें। कुंदन और पोल्की ज्वेलरी के साथ मैट गोल्ड या सिल्वर मेकअप बेहतरीन लगेगा।