Home बिहार धनहरा पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु हितधारक मंच का गठन, पंचायत को...

धनहरा पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु हितधारक मंच का गठन, पंचायत को फाइलेरिया मुक्त बनाने का संकल्प

22
0
Formation of stakeholder forum for eradication of filariasis in Dhanhara Panchayat

काराकाट प्रखंड के धनहरा पंचायत के ओसांव गांव स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सोमवार को सीएचओ धीरज कुमार पटेल की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर एक अहम हितधारक मंच का गठन किया गया। इस मंच में पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका, एएनएम, आशाकर्मी, आशा फैसिलिटेटर और फाइलेरिया पीड़ित लोग उपस्थित रहे।

मुखिया प्रतिनिधि और मुखिया पति विंध्याचल ठाकुर ने मंच पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फाइलेरिया एक खतरनाक बीमारी है, जो एक बार हो जाने के बाद पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकती है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।

GNSU Admission Open 2025

विंध्याचल ठाकुर ने अपने पंचायत को फाइलेरिया मुक्त करने का संकल्प लिया और मंच पर उपस्थित सभी हितधारक मंच के सदस्यों से इस मुहिम में सक्रिय सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा, “हम सभी के सामूहिक प्रयास से ही हम अपने पंचायत को फाइलेरिया मुक्त बना सकते हैं। यह हम सब का कर्तव्य है कि हम अपने गांव के हर एक व्यक्ति को दवा खिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित हों।”

इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने फाइलेरिया उन्मूलन के इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का वचन लिया, ताकि पंचायत को इस घातक बीमारी से मुक्त किया जा सके।

GNSU Admission Open 2025