काराकाट प्रखंड के धनहरा पंचायत के ओसांव गांव स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सोमवार को सीएचओ धीरज कुमार पटेल की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर एक अहम हितधारक मंच का गठन किया गया। इस मंच में पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका, एएनएम, आशाकर्मी, आशा फैसिलिटेटर और फाइलेरिया पीड़ित लोग उपस्थित रहे।
मुखिया प्रतिनिधि और मुखिया पति विंध्याचल ठाकुर ने मंच पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फाइलेरिया एक खतरनाक बीमारी है, जो एक बार हो जाने के बाद पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकती है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।
विंध्याचल ठाकुर ने अपने पंचायत को फाइलेरिया मुक्त करने का संकल्प लिया और मंच पर उपस्थित सभी हितधारक मंच के सदस्यों से इस मुहिम में सक्रिय सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा, “हम सभी के सामूहिक प्रयास से ही हम अपने पंचायत को फाइलेरिया मुक्त बना सकते हैं। यह हम सब का कर्तव्य है कि हम अपने गांव के हर एक व्यक्ति को दवा खिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित हों।”
इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने फाइलेरिया उन्मूलन के इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का वचन लिया, ताकि पंचायत को इस घातक बीमारी से मुक्त किया जा सके।