Home बिहार सासाराम में महिला दिवस कार्यक्रम में उत्साह की कमी, जागरूकता बढ़ाने की...

सासाराम में महिला दिवस कार्यक्रम में उत्साह की कमी, जागरूकता बढ़ाने की जरूरत

33
0
Lack of enthusiasm in Women's Day program in Sasaram

सासाराम के मल्टीपरपज हॉल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोहतास डीडीसी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि स्वयं रोहतास डीएम उदिता सिंह, जो कि एक महिला अधिकारी हैं, इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और समाज में महिलाओं के योगदान को सम्मानित करना था। हालांकि, उम्मीद के विपरीत इस आयोजन में महिलाओं और छात्राओं की उपस्थिति काफी कम रही, जिससे कार्यक्रम की सफलता पर सवाल खड़े हो गए।

GNSU Admission Open 2025

स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रचार-प्रसार की कमी और आयोजन की कमजोर योजना इसकी प्रमुख वजह हो सकती है। कई लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि जब महिला अधिकारियों को ही ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने का उत्साह नहीं है, तो आम जनता में जागरूकता कैसे बढ़ेगी

GNSU Admission Open 2025