Home राष्ट्रीय डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनेगा, परिवार ने...

डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनेगा, परिवार ने दी सहमति

37
0
Dr. Manmohan Singh's memorial will be built at the National Memorial

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनाया जाएगा। यह स्मारक पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्मारक के पास प्रस्तावित किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार ने इस स्थान को लेकर अपनी सहमति दे दी है और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को स्वीकृति पत्र भेज दिया है। मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके स्मारक स्थल को लेकर कई विकल्पों पर विचार किया गया। सरकार ने राष्ट्रीय स्मृति स्थल, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के स्मारक ‘किसान घाट’ के पास, और संजय गांधी की समाधि के पास संभावित स्थानों को चिह्नित किया था। पूर्व पीएम की तीन बेटियों और उनके पतियों ने भी प्रस्तावित स्मारक स्थल का दौरा किया, जिसके बाद परिवार ने राष्ट्रीय स्मृति स्थल को अंतिम रूप से स्वीकृति दी। सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए 900 वर्ग मीटर भूमि का चयन किया गया है। यह स्थल दिल्ली में कई पूर्व प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों की समाधियों के पास स्थित है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक भी इसी क्षेत्र में मौजूद है, जिससे यह स्थान और अधिक उपयुक्त माना गया। स्मारक निर्माण से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की स्मृति में एक ट्रस्ट बनाया जाएगा। इस ट्रस्ट के नाम पर ही स्मारक स्थल की भूमि हस्तांतरित की जाएगी। परिवार की ओर से ट्रस्ट के सदस्यों के नाम प्रस्तावित किए जाएंगे और उनकी अंतिम मंजूरी दी जाएगी।

GNSU Admission Open 2025