Home बिहार नीतीश कुमार ने ही लालू को बनाया था बिहार का मुख्यमंत्री :...

नीतीश कुमार ने ही लालू को बनाया था बिहार का मुख्यमंत्री : ललन

18
0
Nitish Kumar had made Lalu the Chief Minister of Bihar: Lallan

केंद्रीय मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही वर्ष 1990 श्री लालू प्रसाद यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था। श्री सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि वर्ष 1990 में तत्कालीन जनता दल के किसी भी विधायक ने श्री लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री बनने का समर्थन नहीं किया था। उन्होंने बताया कि उस समय केवल विधायक शिवशंकर सिंह ही श्री यादव के समर्थन में थे जबकि वह स्वयं (ललन सिंह) लालू के मुख्यमंत्री पद के प्रस्तावक थे। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने पूरी रात विधायकों को मनाने का प्रयास किया और श्री लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाई।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जब श्री एच. डी. देवेगौड़ा प्रधानमंत्री बने थे, तब श्री लालू यादव भी प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक थे। लेकिन, उनका यह सपना चारा घोटाले में दोषी ठहराए जाने और जेल जाने के कारण पूरा नहीं हो सका। उन्होंने इसे श्री लालू यादव के लिए “राजनीतिक दुर्भाग्य” करार दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान स्पष्ट किया था कि श्री लालू प्रसाद यादव की जाति के ही कुछ नेता उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के खिलाफ थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने श्री यादव को पूरा समर्थन दिया और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था। इस पर जब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं श्री यादव के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव ने कुछ कहने की कोशिश की तो श्री नीतीश कुमार ने गुस्से में उन्हें चुप करा दिया था।

GNSU Admission Open 2025