Home खेल ICC Rankings: नॉकआउट मैच के बाद विराट की बड़ी छलांग, अय्यर को...

ICC Rankings: नॉकआउट मैच के बाद विराट की बड़ी छलांग, अय्यर को फायदा, शीर्ष 10 में चार भारतीयों का दबदबा

16
0
ICC Rankings: Virat's big jump after the knockout match

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली को आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। वह दो स्थानों की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसी तरह, सेमीफाइनल में 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाने वाले श्रेयस अय्यर भी रैंकिंग में ऊपर आए हैं और अब आठवें स्थान पर काबिज हो गए हैं।
शुभमन गिल – 791 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 पर
विराट कोहली – चौथे स्थान पर
रोहित शर्मा – दो पायदान नीचे खिसकने के बावजूद शीर्ष पांच में बरकरार
श्रेयस अय्यर – आठवें स्थान पर पहुंच गए

विराट कोहली मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने

GNSU Admission Open 2025

217 रन
72.33 के औसत
83.14 के स्ट्राइक रेट
से बनाए हैं।

उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जमाया था, जिससे उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ। इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) – इंग्लैंड के खिलाफ 177 रनों की शानदार पारी का फायदा मिला और 13 स्थानों की छलांग लगाकर शीर्ष 10 में आ गए। श्रेयस अय्यर – भारत की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज (195 रन) बने और एक स्थान ऊपर पहुंचे। अक्षर पटेल – 17 स्थानों की छलांग लगाकर 13वें पायदान पर पहुंचे। रवींद्र जडेजा – 213 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नौवें स्थान पर बरकरार। अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान) – दो स्थान ऊपर चढ़कर शीर्ष ऑलराउंडर बने।





GNSU Admission Open 2025