राजस्थान के उदयपुर में महावीर जैन परिषद की ओर से भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल को मनाया जायेग। भारतीय जैन संघटना यूथ विंग के अध्यक्ष जय चौधरी ने साेमवार को यहां बताया कि महावीर स्वामी का 13 दिवसीय जन्म कल्याणक कार्यक्रम 29 मार्च से शुरू हो। इसके तहत प्रथम दिन 29 मार्च को भारतीय लोक कला मंडल में कवि सम्मेलन होगा। तीस और 31 मार्च को महावीर जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। इसके बाद एक अप्रैल को जैन फूड कार्निवल होगा। दो अप्रैल को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण होगा। तीन अप्रैल को गणगौर घाट पर भारत माता आरती एवं पूजन होगा। चार अप्रैल को करीबों को भोजन वितरण होगा। इसके बाद पांच अप्रैल को फतहसागर झील की पाल पर मैराथन का आयोजन होगा। छह अप्रैल को रविन्द्र नाथ मेडिकल कॉलेज में विराट भक्ति संध्या, सात अप्रैल को केसर गार्डर में महिला संगठनों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी। कार्यक्रम में नौ अप्रैल को नवकार जाप एवं 1008 दीपों की आरती तथा मुख्य कार्यक्रम 10 अप्रैल को होगा, जिसमें शहर के मुख्य स्थानों से होकर शोभायात्रा निकाली जायेगी।