Home खेल India vs Australia: दुबई में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल

India vs Australia: दुबई में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल

57
0
India vs Australia: First semi-final of Champions Trophy to be held in Dubai

आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल! भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच ये मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें पहली बार दुबई में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और ऑस्ट्रेलिया की यह 9वीं भिड़ंत होगी! दोनों के बीच अब तक 8 नॉकआउट मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से 4-4 बार दोनों ने जीत दर्ज की है। और अब, भारत के पास है पिछले वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका, जब ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से भारत को हराया था! अब तक 151 वनडे मुकाबलों में से 57 में भारत को और 84 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। वहीं, 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। लेकिन, अगर बात करें चैंपियंस ट्रॉफी की तो यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की टक्कर भी बेहद रोमांचक रही है! दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में 18 बार भिड़ चुकी हैं, और यहां ऑस्ट्रेलिया ने 10 बार भारत को हराया है, जबकि भारत ने 7 बार बाजी मारी है। भारत के लिए शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया है। गिल और कोहली ने शतक लगाए, जबकि अय्यर ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पचासे लगाकर टीम को मजबूती दी। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो जोश इंग्लिस ने टॉप स्कोर किया है, उनके नाम हैं 120 रन। वहीं, बेन ड्वारशस ने 6 विकेट लेकर गेंदबाजी में धमाल मचाया है। दुबई की पिच पर तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में पिच पर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला है। यहां पहली पारी में पेसर्स और दूसरी पारी में स्पिनर्स का पूरा नियंत्रण रहा है। तो, क्या होगा इस मैच का परिणाम? क्या भारत पहले बैटिंग करेगा और 265+ का टोटल बनाएगा? दुबई में मंगलवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान रहेगा 21 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच और हवा की रफ्तार रहेगी 27 किमी प्रति घंटे। तो, आज के इस मुकाबले में रोमांच की कोई कमी नहीं होगी! आइए, हम सभी अपनी नजरें लगाकर देखेंगे कि आज का मुकाबला कौन जीतता है और कौन से खिलाड़ी बनेंगे इस मैच के हीरो! भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सेमीफाइनल मुकाबला है किसी भी चीज से कम नहीं, और इस बार, दोनों टीमें पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगी!

GNSU Admission Open 2025