Home बिहार सहरसा में कोहरे के कारण ट्रक और बाइक की टक्कर, दो की...

सहरसा में कोहरे के कारण ट्रक और बाइक की टक्कर, दो की मौत

37
0
Truck and bike collide due to fog in Saharsa

सहरसा जिले के जलई थाना क्षेत्र के प्राणपुर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। NH-17 पर घने कोहरे के कारण ट्रक और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया। जिसके बाद जलई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज मृतक युवक की पहचान करने में जुट गई है। मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, अत्यधिक कुहासा होने के कारण अज्ञात ट्रक चालक बाइक चालक को नहीं देख सका और बाइक चालक को कुचलकर फरार हो गया। जिससे बाइक पर सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई। इस बाबत पूछे जाने पर जलई थानाध्यक्ष ममता कुमारी ने बताया कि ट्रक की ठोकर से मौत की बात सामने आ रही है। मृतक की पहचान की जा रही है। जानकारी मिली है कि दोनों नंदलाली का है। पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बाइक को जब्त कर लिया गया है। अग्रतर कारवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दूसरी की हालत गंभीर थी। वह दर्द से तड़प रहा था। लोगों से इलाज के लिए मदद मांग रहा था। लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। लोग घटना का वीडियो बनाते रह गए लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। दर्जनों लोगों की भीड़ तमाशबीन बना था। किसी को यह नहीं हुआ जो दोनों में से एक जख्मी का प्राण चल रहा था यदि उसे वीडियो बनाना छोड़ कर अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।  आरोप यह भी है कि सूचना पर पहुंचे जलई थाना के चौकीदार मनोज सिंह ने भी अपने स्तर से जख्मी को अस्पताल भेजने के बजाय थानाध्यक्ष को सूचित कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। चौकीदार ने बताया कि एक की घटनास्थल पर मौत हो गई है तो दूसरा की हालत गंभीर है। मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दे दी गई है। पुलिस आ रही है तो आगे की कारवाई होगी। पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची दूसरे युवक की भी मौत हो गई।