Home राष्ट्रीय तेलंगाना सुरंग हादसा: 10 दिन बाद भी बचाव कार्य जारी, रडार सर्वे...

तेलंगाना सुरंग हादसा: 10 दिन बाद भी बचाव कार्य जारी, रडार सर्वे से कुछ नहीं मिला

25
0
Telangana tunnel accident: Rescue work continues even after 10 days

तेलंगाना में हुए खतरनाक सुरंग हादसे को अब दस दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक सुरंग में फंसे लोगों को बचाने में सफलता नहीं मिल पाई है। पहले रडार सर्वे से यह दावा किया गया था कि पीड़ितों की स्थिति का पता चल गया है, लेकिन अब जांच में सामने आया है कि सुरंग में सिर्फ धातु के टुकड़े ही पाए गए हैं, पीड़ितों का कोई सुराग नहीं मिला है।

यह स्थिति बचाव कार्य को और भी चुनौतीपूर्ण बना रही है। बचाव टीम ने अब रडार सर्वे की जगह के अलावा अन्य स्थानों पर भी पीड़ितों की तलाश करने का फैसला किया है। टीम का मानना है कि सुरंग में दबे हुए लोग शायद उन स्थानों पर हो सकते हैं जहां रडार सर्वे नहीं किया गया था।

GNSU Admission Open 2025

दस दिन से जारी इस कठिन बचाव कार्य में अधिकारी और बचावकर्मी लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर राहत कार्य कर रहे हैं, लेकिन समय की कमी और कठिन परिस्थितियों के कारण कार्य में रुकावट आ रही है। इस बीच, पीड़ितों के परिवारों के चेहरे पर चिंता और निराशा बढ़ती जा रही है, और वे हर घंटे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।

GNSU Admission Open 2025