Home बिहार अशोक चौधरी का तगड़ा पलटवार: बिहार सरकार को ‘खटारा’ कहने पर तेजस्वी...

अशोक चौधरी का तगड़ा पलटवार: बिहार सरकार को ‘खटारा’ कहने पर तेजस्वी और कांग्रेस पर तंज

37
0
Ashok Chaudhary's strong counterattack

बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी द्वारा बिहार सरकार को “खटारा सरकार” कहे जाने पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “आप किसकी बात कर रहे हैं? उन्हें बिहार आए हुए कितना दिन हुआ है? क्या उन्होंने बिहार घूमकर हालात देखे हैं?” उनका इशारा बिहार कांग्रेस के प्रभारी की तरफ था, जिन्होंने हाल ही में बिहार सरकार पर आरोप लगाए थे।

जब उनसे तेजस्वी यादव के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया मांगी गई, जिसमें उन्होंने बिहार सरकार को “खटारा” बताया था, तो अशोक चौधरी ने तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव को कितने लोग सीरियसली लेते हैं? चुनाव आ गया है, तो वही बोलेंगे। आपको क्या लगता है, वह कहेंगे कि नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं? जिनके माता-पिता के समय में बिहार बर्बाद हो गया, वे अब क्या बोलेंगे?” यह बयान इस ओर इशारा करता है कि अशोक चौधरी तेजस्वी यादव की आलोचना से खुश नहीं हैं और उन्हें गंभीरता से नहीं लेते।

GNSU Admission Open 2025

जदयू विधायक गोपाल मंडल द्वारा दिए गए बयान पर कि “अगर निशांत नहीं आए, तो पार्टी बर्बाद हो जाएगी”, अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम उस आदमी को ज्यादा सीरियसली नहीं लेते।” यह बयान गोपाल मंडल के इस विचार पर सीधा तंज था कि निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री से पार्टी का भविष्य तय होगा। चौधरी का कहना था कि यह बयान बेबुनियाद और अप्रासंगिक है।

बिहार विधानसभा में हाल ही में पेश किए गए बजट पर बोलते हुए अशोक चौधरी ने कहा, “यह बजट बहुत अच्छा होगा। हमें विश्वास है कि नीतीश कुमार जनता के प्रति फ्रेंडली रवैया अपनाते हैं। खासकर कमजोर तबकों के लिए यह बजट बहुत लाभदायक होगा।” उन्होंने बिहार सरकार की योजनाओं और बजट के प्रति अपनी पूरी समर्थन जताई और कहा कि यह बजट बिहार के आम जनता के लिए फायदेमंद साबित होगा।

तेजस्वी यादव द्वारा यह कहा गया था कि “अगर निशांत राजनीति में आए, तो जनता दल (यू) को बर्बाद करने वाले लोग बेनकाब हो जाएंगे,” इस पर अशोक चौधरी ने कहा, “आप लोग चिंता मत कीजिए, पत्रकार भी चिंता न करें। निशांत जब आएंगे, तो अपनी सहमति और नीतीश कुमार की सहमति से आएंगे, और इसमें एक सेकंड की भी देरी नहीं होगी।” इस बयान में उन्होंने तेजस्वी यादव की चिंता पर कटाक्ष किया और स्पष्ट किया कि निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर उनकी पार्टी पूरी तरह से तैयार है।

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से यह कहा गया कि “जनता दल (यू) के चार नेता पार्टी को तोड़ने में लगे हैं,” इस पर अशोक चौधरी ने तंज करते हुए कहा, “तेजस्वी जी, आप अपनी चिंता कीजिए। तेज प्रताप की चिंता कीजिए, अपनी बहन मीसा भारती की चिंता कीजिए, हम लोगों की चिंता करने की जरूरत नहीं है।” उन्होंने यह संकेत दिया कि आरजेडी के अंदर भी काफी आंतरिक मतभेद हैं और तेजस्वी को अपनी पार्टी के अंदर की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए।

GNSU Admission Open 2025