Home राष्ट्रीय Chhattisgarh Encounter: सुकमा में नक्सली मुठभेड़, 2 नक्सलियों का सफाया, तलाशी जारी

Chhattisgarh Encounter: सुकमा में नक्सली मुठभेड़, 2 नक्सलियों का सफाया, तलाशी जारी

15
0
Chhattisgarh Encounter: Naxalite encounter in Sukma, 2 Naxalites eliminated

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र में शनिवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है। घटना के बाद सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्चिंग और तलाशी अभियान चलाया गया है। पुलिस के मुताबिक, किस्टाराम में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और कोबरा की संयुक्त पुलिस टीम भेजी गई थी। सूचना के अनुसार, नक्सलियों के एक प्रमुख नेता की जानकारी पर यह अभियान चलाया गया था। जैसे ही पुलिस टीम नक्सलियों के ठिकाने के करीब पहुंची, उनकी तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। इसके बाद मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस और सुरक्षा बल अब भी मुठभेड़ स्थल और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ का सिलसिला अभी भी जारी है और सुरक्षा बल सतर्कता से काम कर रहे हैं ताकि नक्सलियों की और कोई कार्रवाई न हो सके। यह मुठभेड़ राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ते सुरक्षात्मक प्रयासों का हिस्सा है। पुलिस और सुरक्षा बलों की सतर्कता ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि इस अभियान में पूरी तरह से सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और किसी भी प्रकार के नक्सली तत्व को बचने का मौका नहीं दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ और आसपास के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ों की घटनाएं आम हो चुकी हैं। ऐसे में लगातार तलाशी अभियान और मुठभेड़ों के जरिए नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जा रही है, ताकि इन इलाकों में शांति स्थापित की जा सके और आम जनता को इन हिंसक गतिविधियों से बचाया जा सके।

GNSU Admission Open 2025