रोहतास जिले के कच्छवां थाना क्षेत्र के तुर्क बिगहा गांव में एक त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के कारण प्रेमी को गोली मारने की घटना सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इनायतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि गुरुवार देर शाम कच्छवां थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि तुर्क बिगहा गांव में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित सबीर खान की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी इनायतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि घायल सबीर खान का गांव की एक महिला के साथ प्रेम संबंध था, जबकि आरोपी इनायतुल्लाह खान भी उसी महिला को चाहता था। गुरुवार शाम जब सबीर खान और महिला खेत में बातचीत कर रहे थे, तभी इनायतुल्लाह खान ने सबीर पर गोली चला दी और फरार हो गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का देशी कट्टा और 8 एमएम का एक खोखा बरामद किया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।