Home राष्ट्रीय महाकुंभ के आखिरी स्नान पर्व पर महाशिवरात्रि की धूम, श्रद्धालुओं का सैलाब...

महाकुंभ के आखिरी स्नान पर्व पर महाशिवरात्रि की धूम, श्रद्धालुओं का सैलाब संगम पर उमड़ा

19
0
Celebration of Mahashivratri on the last bathing festival of Mahakumbh

महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर तीर्थनगरी प्रयागराज में भक्तों की अविश्वसनीय भीड़ देखी जा रही है। संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर दूर से यात्रा करके आ रहे हैं। इस पावन अवसर पर संगम तट पर आस्था और श्रद्धा का अपूर्व दृश्य उत्पन्न हुआ है, जहां लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुन और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने के लिए जुटे हैं। मेला प्रशासन के अनुसार, आज दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, जो महाकुंभ के अंतिम स्नान को एक ऐतिहासिक रूप में दर्ज करेगा। महाशिवरात्रि के दिन संगम पर आस्था की लहरों के बीच स्नान करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार रात आठ बजे तक 1.30 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई थी, और बुधवार सुबह तक 40 लाख से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके थे। इस तरह, अब तक स्नान करने वालों की कुल संख्या 65 करोड़ को पार कर चुकी है। मंगलवार तक 64.77 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे। महाकुंभ के इस अंतिम दिन मेला प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं ताकि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को सही तरीके से संभाला जा सके। संगम की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर जन प्रवाह देखा जा रहा है। हर मार्ग पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं, और संगम तट से लेकर आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। महाशिवरात्रि के इस खास दिन श्रद्धालु आधी रात से ही संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालु पुण्यकाल और मुहूर्त का इंतजार किए बिना पूरी श्रद्धा के साथ संगम की ओर बढ़ रहे हैं। रास्तों पर हर तरफ जय गंगा मैया, हर-हर महादेव, और जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से वातावरण गूंज रहा है। लाखों श्रद्धालु सिर पर गठरी और कंधे पर झोला लिए संगम की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, और हर कदम पर उनकी आस्था की शक्ति प्रकट हो रही है। संगम तट पर जहां भक्तों की आस्था से भरे विभिन्न अनुष्ठान हो रहे हैं, वहीं हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा भी की जा रही है। इस दृश्य ने माहौल को और भी भव्य बना दिया है। संगम के घाटों पर श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ का दृश्य देखने लायक है।

GNSU Admission Open 2025