Home राष्ट्रीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को मिली बड़ी सफलता, पठानकोट में घुसपैठिए को...

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को मिली बड़ी सफलता, पठानकोट में घुसपैठिए को मारा गया

18
0
Border Security Force (BSF) gets big success

आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बड़ी सफलता हासिल की। बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के पठानकोट स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में एक घुसपैठिए को मार गिराया। जानकारी के अनुसार, एक शख्स ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने उसे समय रहते पहचान लिया और उसे चेतावनी दी।

हालांकि, घुसपैठिया ने जवानों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की। इससे जवानों ने खतरे को भांपते हुए तुरंत कार्रवाई की और घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक, “26 फरवरी की सुबह ताशपतन बॉर्डर पोस्ट पर जवानों ने सीमा के पार संदिग्ध गतिविधि देखी। वह भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। हमारे सतर्क जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा। ऐसे में हमारे जवानों ने उसे मार गिराया।”

GNSU Admission Open 2025

बीएसएफ ने यह भी बताया कि घुसपैठिए की पहचान और उसके इरादों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही, पाकिस्तानी रेंजर्स के समक्ष इस मुद्दे पर कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।



GNSU Admission Open 2025