पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री द्वारा जो घोषणाएं की गई थीं, वे पूरी तरह से लागू हुई हैं और आगे भी होंगी। विपक्ष को यह बात हजम नहीं हो रही, इसलिए वह प्रधानमंत्री पर लगातार हमलावर है।”
हुसैन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विपक्ष के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि “प्रधानमंत्री ने जिस तरह से नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री कहा, वह पूरी तरह से सही है। नीतीश कुमार बिहार के बेटे हैं और लाडले मुख्यमंत्री हैं। हम 2025 में एक बार फिर उन्हें लाडला मुख्यमंत्री बनाएंगे।”
लालू यादव के ट्वीट पर भी उन्होंने तंज कसा और कहा, “लालू यादव जो कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री जितने झूठ बोलते हैं, अगर झूठ की मशीन होती तो वह भी टूट जाती, यह सिर्फ उनकी पुरानी आदत है। पिछले कई सालों से वह यही बोल रहे हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा।”